Italian-born Odissi and Chhau dancer, Ileana Citaristi is imparting her knowledge to young dancers in Odisha’s Bhubaneswar. Inspired by Indian Art and Culture, Ileana decided to settle down in Odisha. Ileana started her own school of dance in 1994. Citaristi became the first dancer of foreign origin to be conferred with Padma Shri in 2006 for her contributions to Odissi.
मिलिए ये हैं इलियाना सिटारिस्टी, एक इतालवी मूल की ओडिसी और छऊ डांसर हैं, इटली में जन्म लेने वाली इलियाना 4 दशक से भारत में रह रही हैं। विदेशी मूल की पहली ऐसी डांसर हैं जिन्हें भारत सरकार ने साल 2006 में पद्मश्री से सम्मानित किया है। उन्हें 1995 में युगांत के लिए सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी के लिए 43 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।
#Bhubaneswar #Odisha #PadmaShriAwardee #Dancer #IndianArt